Friday , September 20 2024

एम3एम ने जून तिमाही में 3,911 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं..

एम3एम ने जून तिमाही में 3,911 करोड़ रुपये की संपत्तियां बेचीं..

नई दिल्ली, 24 अगस्त । रियल एस्टेट कंपनी एम3एम इंडिया ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 3,911 करोड़ रुपये की आवासीय और ‍वाणिज्यिक संपत्तियां बेची हैं। भारी मांग के कारण कंपनी की बिक्री में सालाना आधार पर 37 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी की बिक्री बुकिंग 2,854 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बयान में कहा कि जून तिमाही में उसकी कुल बिक्री बुकिंग में आवासीय संपत्तियों की हिस्सेदारी 940 करोड़ रुपये रही।

एम3एम इंडिया ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान गुरुग्राम में कुल बिक्री बुकिंग 2,415 करोड़ रुपये रही, जबकि नोएडा में का योगदान 402 करोड़ रुपये रहा। हरियाणा के पानीपत में आवासीय भूखंडों की बिक्री 1,094 करोड़ रुपये रही।

एम3एम इंडिया के अध्यक्ष सुदीप भट्ट ने कहा कि कंपनी ने ‘2024-25 के लिए हमारी पहली तिमाही के परिणामों में मजबूत वृद्धि रही है।”

एम3एम इंडिया के पास खुदरा, आवासीय, कार्यालय, सर्विस अपार्टमेंट आदि क्षेत्रों में 56 परियोजनाएं हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट