मॉनसून पिकलबॉल चैंपियनशिप: डुओंग और डीहार्ट फाइनल में..

मुंबई, 24 अगस्त। अमेरिका के क्वांग डुओंग ने भारत के अरमान भाटिया को 2-0 से हराकर दूसरी मॉनसून पिकलबॉल चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना हमवतन रायलर डीहार्ट से होगा।
डीहार्ट ने शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में फ्रांस के जे डिविलियर्स को 2-0 से हराया।
महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में ब्रिटेन की थाडिया लॉक और चीनी ताइपे की पेई चुआन काओ के बीच मुकाबला होगा।
थैडिया ने सेमीफ़ाइनल में करीबी मुकाबले में एमिलिया श्मिट को 2-1 से जबकि पेई चुआन काओ ने निकोला को 2-0 से हराया।
सियासी मियार की रीपोर्ट