सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने दिल्ली लायंस को 10 विकेट से हराया….

नई दिल्ली, 26 अगस्त । गेंदबाजों के अनुशासित प्रयास के बाद ध्रुव कौशिक के नाबाद अर्धशतक की मदद से सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने यहां दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल)) में वेस्ट दिल्ली लायंस को 10 विकेट से हरा दिया।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के सामने 124 रन का मामूली लक्ष्य था जो उसने सलामी बल्लेबाज ध्रुव (52 गेंदों में नाबाद 68 रन) और लक्ष्य थरेजा (37 गेंदों में नाबाद 46 रन) के शानदार प्रदर्शन से 14.5 ओवर में हासिल कर दिया। इससे पहले वेस्ट दिल्ली लायंस ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 123 रन बनाए।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए प्रिंस चौधरी, सुमित कुमार और योगेश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मनी ग्रेवाल को एक विकेट मिला।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal