शुभंकर शर्मा डच गोल्फ में संयुक्त 11वें स्थान पर…

आरहस (डेनमार्क), 26 अगस्त । भारत के शुभंकर शर्मा ने अपने तीसरे राउंड में दो ईगल लगाए, लेकिन इसके साथ ही एक डबल बोगी भी की, जिससे वह डेनिश गोल्फ चैंपियनशिप में तीसरे दिन दो अंडर 69 का कार्ड खेल कर संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर हैं।
शुभंकर ने पहले दो राउंड में भी 69 का स्कोर किया था और तीसरे दौर के बाद उनका कुल स्कोर छह अंडर है। वह शीर्ष पर चल रहे लुकास बेजरेगार्ड से छह स्ट्रोक पीछे हैं।
भारतीय स्टार ने ईगल के साथ शुरुआत की और उसके बाद बर्डी लगाई। उन्होंने 10वें होल में एक और ईगल बनाया जिससे एक समय उनका स्कोर पांच अंडर था।
इसके बाद शुभंकर की लय गड़बड़ा गई और वह एक डबल बोगी और दो बोगी कर बैठे। इस बीच उन्होंने केवल 17वें होल में बर्डी बनाई।
सियासी मियार की रीपोर्ट