Friday , September 20 2024

मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीज से की बात, द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया…..

मोदी ने अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष अल्बनीज से की बात, द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया…..

नई दिल्ली, 26 अगस्त। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथनी अल्बनीज से बात की और दोनों नेताओं ने ‘क्वाड’ सहित कई मंचों पर अपने द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग का जायजा लिया।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अपने मित्र एंथनी अल्बनीज से बात करके खुशी हुई। हमने क्वाड सहित बहुपक्षीय मंचों पर अपने द्विपक्षीय संबंधों और सहयोग में प्रगति का जायजा लिया।’’

क्वाड भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान का एक समूह है।

सभी चारों राष्ट्र लोकतांत्रिक होने के कारण इनकी एक सामान आधारभूमि हैं और ये निर्बाध समुद्री व्यापार और सुरक्षा के साझा हित का भी समर्थन करते हैं।

इसका उद्देश्य ‘मुक्त, स्पष्ट और समृद्ध’ हिंद-प्रशांत क्षेत्र सुनिश्चित करना तथा उसका समर्थन करना है।

क्वाड का विचार पहली बार वर्ष 2007 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने रखा था। हालाकि यह विचार आगे विकसित नहीं हो सका, क्योंकि चीन के ऑस्ट्रेलिया पर दबाव के कारण ऑस्ट्रेलिया ने स्वयं को इससे दूर कर लिया।

अंतत: वर्ष 2017 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान ने एक साथ आकर इस ‘चतुर्भुज’ गठबंधन को आकार दिया।

सियासी मियार की रीपोर्ट