भारती एयरटेल की शेयर पुनर्खरीद के बाद इंडस टावर्स में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होगी..

नई दिल्ली, 28 अगस्त। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की 2,640 करोड़ रुपये की शेयर पुनर्खरीद योजना पूर्ण होने पर इंडस टावर्स में 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी होगी।
भारती एयरटेल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, दूरसंचार अवसंरचना क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंडस टावर्स ने 14 अगस्त को 465 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 5.67 करोड़ से अधिक शेयर की पुनर्खरीद शुरू की, जो कंपनी की चुकता शेयर पूंजी में कुल शेयर की संख्या का करीब 2.107 प्रतिशत है।
कंपनी सूचना के अनुसार, ‘‘…इंडस टावर्स द्वारा 27 अगस्त 2024 को जारी सूचना के अनुसार….इंडस टावर्स में कंपनी की शेयरधारिता उसकी चुकता शेयर पूंजी के 50 प्रतिशत से अधिक (यानी करीब 50.005 प्रतिशत) हो जाएगी, जो कि शेयर पुनर्खरीद योजना के लिए निर्धारित समयसीमा के भीतर प्रासंगिक गतिविधियों के पूरा होने के अधीन है।’’ भारती एयरटेल के पास वर्तमान में इंडस टावर्स में 48.95 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इंडस टावर्स ने बीएसई द्वारा बोलियों के निपटान की अंतिम तारीख 28 अगस्त तय की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal