प्रेस्टीज एस्टेट्स ने 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए क्यूआईपी किया शुरू

नई दिल्ली, 30 अगस्त । रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने निजी नियोजन के जरिए संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को अपना पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) पेश किया।
निदेशक मंडल की धन जुटाने वाली समिति ने क्यूआईपी के लिए 1,755.09 रुपये प्रति शेयर की न्यूनतम कीमत को मंजूरी दी है। कंपनी ने जुलाई में अपने शेयरधारकों से सार्वजनिक या निजी नियोजन के जरिये पूंजी जुटाने की मंजूरी ली थी। बेंगलुरु स्थित प्रेस्टीज एस्टेट्स देश के अग्रणी डेवलपर में से एक है, जिसकी दक्षिण भारत के बाजार में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। कंपनी ने मुंबई और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के बाजारों में भी प्रवेश किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal