जेपी नड्डा ने एयर मार्शल डेंजिल कीलोर के निधन पर जताया दुख..

नई दिल्ली, 31 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एयर मार्शल डेंजिल कीलोर के निधन से दुख जताया है। उन्होंने आज सुबह एक्स पोस्ट पर कहा कि 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान उनकी वीरता राष्ट्र के प्रति उनके अटूट साहस और समर्पण का प्रमाण है। उनकी विरासत आसमान से भी आगे तक फैली हुई है। स्पेशल ओलंपिक्स भारत के संस्थापक के रूप में, उन्होंने खेलों के माध्यम से समावेशिता, जागरूकता और सशक्तिकरण के आंदोलन को बढ़ावा देते हुए 450,000 से अधिक विशेष बच्चों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि एयर मार्शल डेंजिल कीलोर एक ऐसे नायक थे जिन्होंने आसमान और हमारे दिलों को छुआ। दुख की इस घड़ी में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal