उत्तर प्रदेश: दो सहेलियों की खुदकुशी के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया..

फर्रुखाबाद (उप्र), 31 अगस्त । फर्रुखाबाद जिले में पिछले दिनों दो सहेलियों की खुदकुशी के कारणों की विवेचना में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि युवती के पिता शिकायत के आधार पर आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत भैंसार धर्मपुर के निवासी दीपक और भगौतीपुर के निवासी पवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। मुकदमे की जांच कायमगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राम अवतार को सौंपी गई है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal