उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती के लिए फर्जी नाम से परीक्षा देने वाला परीक्षार्थी गिरफ्तार..

नोएडा, 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए फर्जी नाम से परीक्षा देने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि 30 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी शिव यादव को विमलेश कुमार के फर्जी नाम से परीक्षा देते पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में उप निरीक्षक शैलेश कुमार वर्मा की शिकायत पर थाना बादलपुर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 319(2) तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 की धारा 13 के तहत मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal