बजाज ऑटो की अगस्त में थोक बिक्री 16 प्रतिशत बढ़ी.

नई दिल्ली, 02 सितंबर । मोटर वाहन विनिर्माता बजाज ऑटो की अगस्त में निर्यात सहित कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 3,97,804 इकाई हो गई।
कंपनी की अगस्त 2023 में कुल थोक बिक्री 3,41,648 इकाई रही थी।
बजाज ऑटो ने बयान में कहा, कुल घरेलू बिक्री (वाणिज्यिक वाहनों सहित) अगस्त में 24 प्रतिशत बढ़कर 2,53,827 इकाई हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में बिक्री 2,05,100 इकाई रही थी।
बयान के अनुसार, समीक्षाधीन महीने में कुल निर्यात पांच प्रतिशत बढ़कर 1,43,977 इकाई हो गया, जो अगस्त 2023 में 1,36,548 वाहन था।
सियासी मियार की रीपोर्ट