Friday , September 20 2024

अमेरिका ने किया इजराइल में सात अक्टूबर के जनसंहार के लिए हमास नेता और अन्य आतंकियों को अभ्यारोपित….

अमेरिका ने किया इजराइल में सात अक्टूबर के जनसंहार के लिए हमास नेता और अन्य आतंकियों को अभ्यारोपित….

वाशिंगटन, 05 सितंबर । अमेरिका के न्याय विभाग ने इजराइल में सात अक्टूबर 2023 को हुए हमले के मामले में हमास नेता याह्या सिनवार और अन्य आतंकियों के खिलाफ आपराधिक आरोप तय किए हैं।

न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में दायर आपराधिक शिकायत में एक विदेशी आतंकवादी संगठन को सहायता प्रदान करने की साजिश रचने का आरोप शामिल हैं।

अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने एक वीडियो जारी करके कहा, ‘‘आज जो आरोप उजागर किए गए हैं वे हमास की गतिविधियों को लक्षित करने के हमारे प्रयास का एक हिस्सा मात्र हैं। ये हमारी अंतिम कार्रवाई नहीं होंगी।’’

हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की ईरान में हत्या के बाद सिनवार को हमास का प्रमुख नियुक्त किया गया। माना जाता है कि उसने पिछले 10 महीनों में से ज्यादा समय गाजा में, सुरंगों में बिताया है और यह स्पष्ट नहीं है कि उसका बाहरी दुनिया से संपर्क है या नहीं।

अन्य आरोपियों में हनिया, गाजा में हमास की सशस्त्र शाखा का उप नेता मारवां इस्सा, खालिद मशाल, मोहम्मद अल-मसरी और अली बराका शामिल हैं।

सियासी मियार की रीपोर्ट