इकोस मोबिलिटी का शेयर निर्गम मूल्य से 17 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ सूचीबद्ध…

नई दिल्ली, 05 सितंबर )। ड्राइवर-चालित परिवहन समाधान प्रदाता इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) का शेयर निर्गम मूल्य 334 रुपये से 17 प्रतिशत से अधिक उछाल के साथ बुधवार को बाजार में सूचीबद्ध हुआ।
बीएसई पर शेयर निर्गम मूल्य से 17.15 प्रतिशत उछाल के साथ 391.30 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 36.52 प्रतिशत बढ़कर 456 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर शेयर ने 16.76 प्रतिशत उछाल के साथ 390 रुपये पर शुरुआत की।
कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,540.70 करोड़ रुपये रहा।
इकोस (इंडिया) मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड (ईसीओएस) के निर्गम को बोली के अंतिम दिन गत शुक्रवार को 64.18 गुना अभिदान मिला था।
कंपनी ने अपने 601 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 318-334 रुपये प्रति शेयर तय किया था।
दिल्ली स्थित यह कंपनी 25 वर्षों से अधिक समय से कॉर्पोरेट ग्राहकों को ‘शोफर्ड कार रेंटल’ (सीसीआर) और कर्मचारी परिवहन सेवाएं (ईटीएस) प्रदान कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal