उप्र : ट्रेन की चपेट में आने से सिपाही की मौत…
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अश्ववीर सिंह (24) बुधवार रात इंदिरा नगर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना में उसका एक पैर कट गया और बहुत ज्यादा खून बह जाने के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। अश्वबीर सिंह शामली जनपद का रहने वाला था।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal