विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और जमानत याचिका पर एक साथ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट..

नई दिल्ली, 06 सितंबर सुप्रीम कोर्ट में मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी के खिलाफ लगाए गए गैंगस्टर एक्ट को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई की मांग की गई। अब्बास अंसारी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते इस मामले की भी पहले से दाखिल जमानत याचिका के साथ सुनवाई की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करने का आदेश दिया। सिब्बल ने कहा कि अब्बास अंसारी दो साल से जेल में बंद है। अगर गैंगस्टर एक्ट पर अलग से सुनवाई होती है तो एक साल और लग जाएगा। दरअसल 4 सितंबर को उत्तर प्रदेश पुलिस ने अब्बास अंसारी समेत पांच लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal