मप्र : महिला पुलिस अधिकारी ने इमारत से कूद कर दी जान…

इंदौर (मध्यप्रदेश), 07 सितंबर । इंदौर में एक महिला पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) की बहुमंजिला आवासीय इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) आशीष पटेल ने बताया कि आजाद नगर क्षेत्र स्थित पीटीसी में सूबेदार के पद पर तैनात नेहा शर्मा (32) ने इस संस्थान के परिसर की बहुमंजिला आवासीय इमारत से कथित तौर पर छलांग लगाकर जान दे दी।
उन्होंने बताया कि शर्मा की कथित आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चल सका है और पुलिस का दल मौके पर पहुंचकर जांच कर रहा है। पीटीसी के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा कुछ समय पहले ही प्रसूति अवकाश के बाद सेवा में लौटी थीं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal