मायापुरी फ्लाईओवर का नारायणा-राजा गार्डन ‘कैरिजवे’ मरम्मत कार्य के वास्ते एक महीने के लिए बंद..

नई दिल्ली, 08 सितंबर । राष्ट्रीय राजधानी में मायापुरी फ्लाईओवर का नरायणा-राजा गार्डन ‘कैरिजवे’ मरम्मत कार्य के वास्ते एक महीने के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने एक परामर्श में कहा कि लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने ‘कैरिजवे’ की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है, जो 30 दिनों तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा। इस दौरान ‘कैरिजवे’ का दूसरा हिस्सा यातायात के लिए खुला रहेगा।
पुलिस ने बताया कि धौला कुआं, नारायणा से राजा गार्डन की ओर जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे फ्लाईओवर पर चढ़ने के बजाय उसके शुरुआती बिंदु पर मौजूद सर्विस रोड का इस्तेमाल करें और मायापुरी चौक की लाल बत्ती से होकर गुजरें। परामर्श में यात्रियों से सहयोग मांगा गया है और उनसे प्रभावित मार्ग पर यात्रा से बचने तथा सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का आग्रह किया गया है।
पुलिस ने लोगों को सड़क किनारे वाहन खड़ा करने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि इससे यातायात का सामान्य प्रवाह बाधित होता है। परामर्श में कहा गया है, “अस्पताल, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे जाने के लिए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलें।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal