हजारों ब्राज़ीलियाई लोगों ने एक्स को ब्लॉक करने के विरोध में निकाली रैली..

रियो डी जनेरियो, 08 सितंबर। ब्राजील के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ को ब्लॉक करने के फैसले के विरोध में हजारों ब्राज़ीलियाई लोग सड़कों पर उतर आए। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। ब्राजील के सुप्रीम फेडरल कोर्ट के न्यायाधीश एलेक्जेंडर डी मोरिस ने एलोन मस्क द्वारा सोशल नेटवर्क के लिए एक नया कानूनी प्रतिनिधि नियुक्त करने से इनकार करने के कारण देश में ‘एक्स’ को ब्लॉक करने का आदेश दिया। इसके अलावा न्यायाधीश ने पहले इसी कारण से ब्राजील में स्टारलिंक के खातों को फ्रीज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने तब ‘एक्स’ को निलंबित करने के मोराइस के फैसले को बरकरार रखा। साथ ही मस्क ने इस बात पर जोर दिया कि सोशल नेटवर्क एक्स और स्टारलिंक, जो स्पेस एक्स का हिस्सा हैं, कानूनी रूप से दो अलग-अलग कंपनियां थीं, इसलिए बाद वाले के खातों को फ्रीज करने का ब्राजीलियाई अदालत का फैसला गैरकानूनी व गलत था। रियो डी जनेरियो में जज के इस्तीफे की मांग को लेकर सैकड़ों नागरिक कोपाकबाना बीच पर जमा हुए।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal