जम्मू-कश्मीर: नौशेरा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, दो आतंकवादी ढेर,…

जम्मू, 09 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा के लाम सेक्टर में सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक विफल कर दिया और दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया।
सेना ने कहा कि घुसपैठ की संभावित कोशिश के संबंध में खुफिया एजेंसियों और जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर, भारतीय सेना द्वारा 8-9 सितंबर की मध्यरात्रि को सामान्य क्षेत्र लाम, नौशेरा में घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया गया था।
नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स (16 कॉर्प्स) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और दो एके-47 और एक पिस्तौल सहित बड़ी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है।” कार्रवाई प्रगति पर है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal