जल्द ही अभिनेता के रुप में नजर आएंगे आशुतोष..

मुंबई, 10 सितंबर । फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर आगामी मराठी क्राइम थ्रिलर सीरीज़ मानवत मर्डर्स में नज़र आएंगे। जल्द ही गोवारिकर मराठी एंटरटेनमेंट में अपनी वापसी अभिनेता के रूप में करने जा रहे है। मानवत मर्डर्स के ट्रेलर में आशुतोष गोवारिकर, मकरंद अनासपुरे, सोनाली कुलकर्णी और साई ताम्हणकर ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें 1972 से 1974 के बीच मराठवाड़ा के एक छोटे से गाँव में घटित क्रूर हत्याओं की कहानी दिखाई गई है। आशुतोष को पिछली बार 2016 में मराठी फिल्म वेंटिलेटर में देखा गया था, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राजेश मापुस्कर ने निर्देशित किया था और प्रियंका चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया था। यह सीरीज़ सीआईडी रामकांत एस. कुलकर्णी की आत्मकथात्मक पुस्तक फुटप्रिंट्स ऑन द सैंड ऑफ क्राइम पर आधारित है, जिसमें आशुतोष ने प्रसिद्ध अधिकारी रामकांत कुलकर्णी का किरदार निभाया है। पुरस्कार विजेता निर्देशक आशीष बेंडे द्वारा निर्देशित मानवत मर्डर्स में जाँच की जटिलताओं, जासूसों द्वारा सामना की गई चुनौतियों और उस समय की भयावह स्थिति को दर्शाया जाएगा। स्टोरीटेलर नूक, महेश कोठारे और आदिनाथ कोठारे द्वारा निर्मित और गिरीश जोशी द्वारा रचित मानवत मर्डर्स 4 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज़ होने वाली है। आशुतोष गोवारिकर इस किरदार के माध्यम से रामकांत कुलकर्णी के अटूट समर्पण, दृढ़ता और जटिल मामलों को सुलझाने के लिए उनकी विशेषज्ञता को दिखाएंगे। इस सीरीज़ में वह 1970 के दशक में ग्रामीण महाराष्ट्र में हुई रहस्यमय हत्याओं की जाँच का नेतृत्व करते हैं, जहाँ समय के साथ उनकी होड़ चल रही होती है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal