Tuesday , January 14 2025

नेगेटिव बातों से खुद को दूर रखती हैं अनन्या पांडे..

नेगेटिव बातों से खुद को दूर रखती हैं अनन्या पांडे..

मुंबई, 10 सितंबर। बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे का कहना है कि वह नेगेटिव बातों से खुद को दूर रखती है।
बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे की बेटी की इन दिनों अपनी वेबसीरीज कॉल मी बे को लेकर चर्चा में है। अनन्या ने बताया कि वह नेगेटिव बातों से खुद को दूर रखती हैं।
अनन्या पांडे ने कहा,’मैं अच्छे काम पर फोकस कर रही हूं, लोगों को जो कहना है कहते रहें, मुझपर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। ‘हर किसी का एक नजरिया होता है, जजमेंट होता है। लोग हर तरह की बातें करते हैं।मैंने भी समय के साथ कई चीजें सीखी हैं। मैं फालतू के जजमेंट्स पर ध्यान नहीं देती। आप कितना भी कुछ कर लो, लोग कुछ न कुछ नेगेटिव ढूंढ़ ही लेंगे इसलिए बेहतर है कि आप अपने काम पर फोकस करो।

सियासी मियार की रीपोर्ट