जयशंकर ने जर्मन सांसदों तथा विदेश एवं सुरक्षा मामलों के विशेषज्ञों से की मुलाकात….

बर्लिन/नई दिल्ली, 11 सितंबर। जर्मनी की यात्रा पर गये विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को राजधानी बर्लिन में जर्मन संसद के सदस्यों और विदेश मामलों एवं सुरक्षा नीति विशेषज्ञों से बातचीत की तथा द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा के साथ भू-राजनीति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
डॉ. जयशंकर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, “बर्लिन में जर्मन संसद के सदस्यों के साथ बातचीत करके प्रसन्नता हुई। मैंने समकालीन वैश्विक मुद्दों पर उनकी अंतर्दृष्टि की सराहना की। मजबूत भारत-जर्मनी संबंधों के लिए उनके समर्थन का सम्मान करता हूं।”
उन्होंने रणनीतिक मामलों के विशेषज्ञों के साथ अपनी बैठक पर कहा, “आज बर्लिन में विदेश मामलों और सुरक्षा नीति विशेषज्ञों के साथ एक जीवंत बातचीत की, जिसे म्यूनिख सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस की ओर से आयोजित किया गया था। बदलती वैश्विक व्यवस्था, बहुध्रुवीयता, सुरक्षा चुनौतियों तथा भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक साझीदारी पर दृष्टिकोणों का आदान-प्रदान किया।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal