मोदी के जन्मदिन पर बदरीनाथ और केदारनाथ में विशेष पूजा…

चमोली/रूद्रप्रयाग, 17 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मंगलवार को उत्तराखण्ड स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम और श्री केदारनाथ धाम सहित विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा आयोजित की गईं।
बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद अजय ने बताया कि श्री मोदी के जन्मदिन पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में बीकेटीसी ने बदरीनाथ और केदारनाथ सहित ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ, नृसिंह मंदिर, जोशीमठ, मद्महेश्वर, तुंगनाथ, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, सिद्धपीठ, कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के दीर्घायु तथा देश की सुख-समृद्धि एवं श्रीवृद्धि की कामना की गयी।
श्री अजेंद्र ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य एवं वेदपाठियों के द्वारा प्रधानमंत्री जी के नाम और गोत्र से महाभिषेक पूजा की गई। केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक तथा षोडशोपचार पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर बदरीनाथ में मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण,तथा अधिकारी, कर्मचारी पूजा में शामिल हुये।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal