Saturday , September 21 2024

गिल और पंत का शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 का लक्ष्य

गिल और पंत का शतक, भारत ने बांग्लादेश को दिया 515 का लक्ष्य

चेन्नई, 21 सितंबर शुभमगिल (119 नाबाद) और रिषभ पंत (109) के बीच 167 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को भाेजनावकाश के बाद अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन बना कर घोषित कर दी और बांग्लादेश को जीत के लिये 515 रन का लक्ष्य दिया।

चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भारत ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाये थे जिसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर ढेर हो गयी थी। पहली पारी में 227 रन की बढ़त के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी में 287 रन बनाकर 514 रन की लीड हासिल कर ली और मेहमान टीम को जीत के लिये 515 रन का मजबूत लक्ष्य दिया। आज बांग्लादेश को कम से कम 49 ओवर खेलने होंगे जिसके बाद पूरे दो दिन का खेल बचा रहेगा जिसके चलते इस मैच का परिणाम आना तय माना जा रहा है।

आज के मैच का मुख्य आकर्षण शुभमन और रिषभ के शतक रहे। लंच के बाद मेहदी हसन मिराज को रिटर्न कैच देने से पहले रिषभ ने अपनी शतकीय पारी में 128 गेंद खेल कर 13 चौके और चार छक्के लगाये। पंत उस समय क्रीज पर आये थे जब भारत के तीन अहम विकेट गिर चुके थे। ऐसी प्रतिकूल परिस्थितियों ने उन्होने गिल के साथ मिल कर अपने खास अंदाज में बांग्लादेशी आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दिया। यह उनके करियर का पांचवा शतक था।

पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर आये केएल राहुल (22 नाबाद) के साथ मिलकर गिल ने करियर का पांचवां शतक पूरा किया। गिल का शतक पूरा होने के बाद ड्रेसिंग रुम में हलचल तेज हो गयी जिसके बाद भारतीय पारी के घोषित होने के कयास लगाये जाने लगे। गिल ने अपनी शतकीय पारी में 243 मिनट क्रीज पर रह कर 176 गेंदे खेलीं और इस दौरान उन्होने 10 चौके और चार छक्के लगाये।

सियासी मियार की रीपोर्ट