देश भाजपा और आरएसएस से केजरीवाल के पांच ‘ज्वलंत’ सवालों का जवाब चाहता है : संजय सिंह…

नई दिल्ली, 24 सितंबर। आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा पूछे गए सवालों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में ‘‘खामोशी’’ है। उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से जवाब देने की मांग की। सिंह ने कहा, ‘‘पूरा देश केजरीवाल द्वारा पूछे गए पांच ज्वलंत सवालों पर भाजपा और आरएसएस से जवाब चाहता है।’’
जंतर-मंतर पर रविवार को ‘जनता की अदालत’ रैली में केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख के समक्ष प्रश्न रखे और पूछा कि क्या वह केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करके विपक्षी दलों और उनकी सरकारों को निशाना बनाए जाने तथा भाजपा जिन नेताओं को ‘भ्रष्ट’ कहती है और फिर उनको ही पार्टी में शामिल कर लेने की भारतीय जनता पार्टी की राजनीति से सहमत हैं।
केजरीवाल ने भागवत से यह भी पूछा कि 75 वर्ष की आयु में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे भाजपा नेताओं पर लागू होने वाला सेवानिवृत्ति का नियम क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर भी लागू होता है।
भाजपा की दिल्ली इकाई ने भी जवाब में केजरीवाल से पांच सवाल पूछे हैं। इसने पूछा कि उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना हजारे और लोगों को ‘‘धोखा’’ क्यों दिया तथा लोकपाल संस्था लाने के वादे को क्यों ‘‘पूरा नहीं’’ किया।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal