मंशा तोतला की फिल्म ‘जिंक्स’ का मुंबई में हुआ प्रीमियर..

मुंबई, 24 सितंबर । वेनिस फिल्म फेस्टिवल में शीर्ष सम्मान जीतने के बाद फिल्मकार मंशा तोतला की फिल्म ‘जिंक्स’ का प्रीमियर यहां किया गया। मंशा तोतला की बहुप्रतीक्षित लघु वृत्तचित्र ‘जिंक्स’ का मुंबई में प्रीमियर हुआ, जिसमें बॉलीवुड के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हुए। वेनिस में प्रतिष्ठित ‘रिप्लाई एआई फिल्म फेस्टिवल’ में टॉप सम्मान जीतने के बाद, इस डाक्यूमेंट्री ने भारत में अपनी शानदार शुरुआत की, जिसने इंडस्ट्री और प्रशंसकों का भरपूर ध्यान आकर्षित किया।
मंशा तोतला ने वेनिस में प्रतिष्ठित ‘रिप्लाई एआई फिल्म फेस्टिवल’ में अपनी अभूतपूर्व शॉर्ट डाक्यूमेंट्री ‘जिंक्स’ के लिए तीसरा स्थान जीतकर अपने करियर में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। रेड कार्पेट इवेंट में बॉलीवुड की कई जानी-मानी हस्तियाँ जैसे अर्जन बाजवा, अशोक पंडित, रूपाली सूरी, अभिषेक बजाज, पुनीत इस्सर और वकार शेख प्रीमियर में शामिल हुए।
तोतला ने 81वें वेनिस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में रेड कार्पेट पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, इस कार्यक्रम में एंजेलिना जोली, ब्रैड पिट और जेना ऑर्टेगा जैसे प्रमुख हॉलीवुड सितारे शामिल हुए। प्रीमियर के बारे में बात करते हुए, मंशा तोतला ने कहा, “मैं जिंक्स को ग्लोबल स्तर पर और अब मुंबई में मिले प्यार और समर्थन से अभिभूत हूँ। इस शार्ट डाक्यूमेंट्री को अपने देश में प्रदर्शित करना मेरे लिए सम्मान की बात है, जहाँ इंडस्ट्री जगत की ऐसी अविश्वसनीय प्रतिभाएँ और मित्र मौजूद हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal