इंडोनेशिया में भूकंप के जोरदार झटके….
जकार्ता, 25 सितंबर । इंडोनेशिया के गोरोंटालो प्रांत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। इंडोनेशिया की जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गयी, लेकिन इसके कारण समुद्र में ऊंची लहरें नहीं उठीं। एजेंसी ने बताया कि भूकंप के झटके जकार्ता समयानुसार मंगलवार को तड़के 02:51 बजे महसूस किये गये। इसका केंद्र गोरोंटालो शहर से 77 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में समुद्र तल से 132 किमी की गहराई में था। एजेंसी ने पहले इसकी तीव्रता 6.4 बताई, फिर इसे घटा दिया और सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की।
प्रांतीय आपदा प्रबंधन एजेंसी की आपातकालीन इकाई के प्रमुख सेम्बिरिंग हेंड्री ने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि झटके काफी महसूस किए गए, जिससे निवासियों को अपने घरों से बाहर निकलना पड़ा, लेकिन इसके कारण किसी तरह के नुकसान या हताहत की खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि आकलन अभी भी जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal