सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर के साथ रोमांटिक तसवीरें साझा कर अपने दिल का बताया हाल…

मुंबई, 27 सितंबर । बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने ज़हीर इकबाल के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी नयी रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की है
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर मनमोहक तस्वीरें पोस्ट कीं और एक रोमांटिक कैप्शन भी लिखा।कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा, “लाल है मेरे दिल का हाल।
पोस्ट में दोनों लाल पारंपरिक कपड़ों में एक साथ दिखाई दे रहे हैं और कैंडिड तस्वीरों में वे बेहद खूबसूरत लग रहे हैं।
सोनाक्षी ने लाल रंग का सूट पहना और लाल बॉर्डर वाली चुन्नी ओढ़ रखी है, बालों को बीच से बांधा हुआ है और हल्का मेकअप किया था। उन्होंने अपने लुक को हैवी झुमकों के साथ पूरा किया। वहीं, ज़हीर ने थ्री-पीस कुर्ता सेट पहनना चुना। सोनाक्षी ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ये तस्वीरें पोस्ट कीं, प्रशंसक उनकी तारीफ़ करने लगे और कमेंट सेक्शन में प्यारे कमेंट्स की बौछार कर दी। गौरतलब है कि सोनाक्षी ने इस साल 23 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर अपने प्रियजनों की मौजूदगी में ज़हीर से शादी की थी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal