Sunday , December 29 2024

लेबनान पर पिछले 24 घंटे में हुए इजरायली हवाई हमलों में 55 की मौत : मंत्रालय…

लेबनान पर पिछले 24 घंटे में हुए इजरायली हवाई हमलों में 55 की मौत : मंत्रालय…

बेरूत, 02 अक्टूबर। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लेबनान में हुए इजरायली हवाई हमलों में 55 लोग मारे गए हैं और 156 अन्य घायल हुए हैं।

मंत्रालय के अनुसार, बालबेक-हर्मेल जिले में 11 मौतें, नबातीह गवर्नरेट में 22, बेरूत और माउंट लेबनान में तीन-तीन और दक्षिण गवर्नरेट में 16 लोगों की मौतें हुई हैं।

उल्लेखनीय है कि 23 सितंबर के बाद से, इजरायली सेना और हिजबुल्लाह के बीच टकराव में हुई एक खतरनाक वृद्धि में लेबनान पर इजरायली सेना एक अभूतपूर्व, गहन हवाई हमले कर रही है।

08 अक्टूबर, 2023 से, हिजबुल्लाह और इजरायली सेना लेबनानी-इजरायल सीमा पर व्यापक संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि गाजा पट्टी में हमास और इज़रायल के बीच युद्ध जारी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट