राजस्थान : एसीबी ने कोटा के संभागीय आयुक्त के ठिकानों पर तलाशी ली..

जयपुर, 03 अक्टूबर । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीमों ने बुधवार को कोटा के संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय से जुड़े कई ठिकानों पर तलाशी अभियान शुरू किया जिसमें आयुक्त का कोटा स्थित कार्यालय और आवास भी शामिल हैं।
जयपुर में एसीबी सूत्रों ने बताया कि आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में कोटा के संभागीय आयुक्त राजेंद्र विजय के जयपुर, कोटा और दौसा के ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई बुधवार की सुबह शुरू की गई।
पदोन्नत आईएएस अधिकारी राजेंद्र विजय ने पिछले सप्ताह तबादले के बाद कोटा के संभागीय आयुक्त का पदभार संभाला था। वे बारां और बालोतरा के जिला कलेक्टर रह चुके हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal