05 अक्टूबर को ज़ी सिनेमा पर होगा ‘काकुदा’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर….

मुंबई, 04 अक्टूबर। सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख और साकिब सलीम अभिनीत ‘काकुदा’ का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर जी सिनेमा पर 05 अक्टूबर को होगा। आदित्य सरपोतदार निर्देशित और रोनी स्क्रूवाला निर्मित फिल्म ‘काकुदा’ में रितेश देशमुख, सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम की मुख्य भूमिका है। इस फिल्म का वर्ल्ड टेलीविज़न प्रीमियर जी सिनेमा पर 05 अक्टूबर को रात आठ बजे से होगा।
सोनाक्षी सिन्हा ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, काकुदा मेरे पहले के किसी भी काम से बहुत अलग है। मुझे याद है आदित्य ने कहा था, ‘मैं आपको दिखाता हूं कि मैंने क्या बनाया है और यह कैसा दिख रहा है।’ जब मैंने इसे देखा, तो मैं दंग रह गई! एक सोनाक्षी से बेहतर और क्या हो सकता है? दो! यह बड़ा सुखद आश्चर्य था। यह पूरा अनुभव मेरे लिए बड़ा मज़ेदार और तरोताज़ा करने वाला था, और मैंने वाकई इसके हर पल का मज़ा लिया। मुझे उस पल का बेसब्री से इंतजार है जब सभी इस रोमांच का अनुभव करेंगे!
साकिब सलीम ने कहा, मैंने इससे पहले कभी हॉरर कॉमेडी फिल्म में काम नहीं किया था। ऐसे में रतोड़ी गांव के एक भोले-भाले इंसान का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव था! अपनी सामान्य भूमिकाओं से हटकर पड़ोस के एक हैंडसम लड़के और फिटनेस प्रेमी का रोल निभाकर मुझे बड़ा तरोताज़ा महसूस हुआ। इस फिल्म ने मुझे एक बिल्कुल अलग किरदार अपनाने और कुछ नया करने का मौका दिया। अपने बदलाव के लिए यह एकदम सही जॉनर है, और मैं वाकई बेहद उत्साहित हूं!
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal