नेपाल में बाढ़ प्रभावित 12 जिले आपदाग्रस्त घोषित…

काठमांडू, 06 अक्टूबर नेपाल सरकार ने बाढ़ प्रभावित 12 जिलों में आपदाग्रस्त घोषित किया है। आज सुबह सिंहदरबार में हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने यह घोषणा की। इन जिलों का प्राथमिकता के आधार पर पुनर्निर्माण कराया जाएगा। कैबिनेट ने राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण कार्यकारी समिति की अनुशंसा के आधार पर इन जिलों में अगले तीन महीने के लिए आपदाग्रस्त घोषित किया है।
कैबिनेट बैठक के बाद गृहमंत्री रमेश लेखक ने बताया कि इन जिलों में ताप्लेजुड, पांचथर, संखुवासभा, काभ्रे, ललितपुर, सोलुखुम्बु, दोलखा, सिन्धुली, रामेछाप, मकवानपुर, सिन्धुपाल्चोक और धादिड शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब इन जिलों में राहत और पुनर्निर्माण के लिए सभी अधिकार केंद्र सरकार के पास रहेंगे। प्रदेश सरकार और स्थानीय सरकार को केंद्र सरकार के निर्णय के मुताबिक ही काम करना होगा।
उल्लेखनीय है कि 27 और 28 सितंबर को लगातार बारिश के साथ आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण ढाई सौ लोगों की मौत हो गई । इस दौरान 169 लोग घायल हो गए। गृह मंत्रालय के मुताबिक 18 लोग अभी भी लापता हैं। बाढ़ के कारण देश में कई सड़कें अवरुद्ध हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal