जिंदगी डीटीएच चैनल पर अक्टूबर में नये शो की होगी शुरूआत….
मुंबई, 06 अक्टूबर । जिंदगी डीटीएच चैनल अपने दर्शकों के लिये अक्टूबर के महीने में कई नये शो लेकर आ रहा है1
अक्टूबर महीने की शुरुआत करते हुए जिंदगी डीटीएच नया शो थायस की दिलकश कहानी लेकर आया हे1 फिलहाल इसका पहली बार प्रसारण हर दिन शाम 6 बजे किया जा रहा है। इस इमोशनल ड्रामा में जुनैद खान, हीरा मणि और फराह शाह जैसे कलाकार हैं। पहली बार भारतीय दर्शकों के लिए प्रसारित हो रहे शो झूठी अब हर दिन रात 9 बजे देख सकते हैं। इसमें रियल लाइफ जोड़ी इकरा अजीज और यासिर हुसैन, निरमा के इर्द-गिर्द बने एक कॉमेडि ड्रामा में नजर आ रहे हैं। दर्शकों का एक और पसंदीदा शो, सुनो चंदा में इकरा के साथ फरहान सईद अपने सीजन 1 और 2 के साथ वापस लौट रहे हैं। दर्शकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए इसका प्रसारण 14 अक्टूबर और 29 अक्टूबर से किया जा जाएगा।
सेलिब्रेशन के ही इर्द-गिर्द बनी दो नई शॉर्ट फिल्में, नाम क्या रखा का प्रसारण 13 अक्टूबर को और इसके सीक्वल नाम क्यों रखा का प्रसारण 27 अक्टूबर को किया जाएगा। इसके साथ ही 10 अक्टूबर से सजल अली, बिलाल अब्बास खान और शहरयार मुनावर अभिनीत, कुछ अनकही प्रसारित होगा।वहीं हुमायूं सईद और आयजा खान के अभिनय से सजा शो ‘मेरे पास तुम हो’ 23 अक्टूबर से प्रसारित होगा।वहाज अली, हानिया आमिर, और ज़ावियार नौमान इजाज जैसे सितारों से सजे शो ‘मुझे प्यार हुआ था’ का प्रसारण 29 अक्टूबर से किया जा रहा है। जबकि, जश्न-ए-सुपरस्टार्स के स्लॉट में हर रविवार को 6 अक्टूबर से फवाद खान और माहिरा खान अभिनीत शो हमसफर का प्रसारण किया जाएगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal