मराठी अभिनेत्री सुहास जोशी ‘विष्णुदास भावे पुरस्कार’ के लिये चयनित…

सांगली, 08 अक्टूबर मराठी-हिंदी फिल्म अभिनेत्री सुहास जोशी को अखिल भारतीय नाट्य विद्यामंदिर समिति (एबीएनवीसी), सांगली की ओर से इस साल के प्रतिष्ठित ‘विष्णुदास भावे पुरस्कार’ के लिए चुना गया है।
एबीएनवीसी के अध्यक्ष शरद कराले ने मंगलवार को बताया कि जोशी को अभिनेत्री, गायिका और निर्देशक के रूप में रंगमंच, मराठी-हिंदी फिल्मों तथा टीवी धारावाहिकों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए चुना गया है। इसके अलावा, वह बच्चों को अभिनय का प्रशिक्षण भी देती हैं।
श्री कराले ने कहा कि जोशी ने नटसम्राट, आनंदी गोपाल, प्रेमानंद तुजा रंग कासा, अग्निपंख, डॉक्टर तुम्ही सुधा और अन्य सहित 25 मराठी नाटकों में अभिनय किया है। उन्होंने तू तिथे मी, आनंदी आनंद, मुंबई-पुणे-मुंबई और अन्य मराठी फिल्मों में भी अभिनय किया है।
‘विष्णुदास भावे पुरस्कार’ में अन्य चीजों के अलावा 25 हजार रुपये नकद, शॉल और सोने का परत चढ़ा ‘मानचिह्न’ प्रदान किया जाता है। पुरस्कार वितरण समारोह पांच नवंबर को दिया जायेगा।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal