Friday , January 10 2025

दर्शक के रूप में हम बहुत नकारात्मक हो गए: जूनियर एनटीआर..

दर्शक के रूप में हम बहुत नकारात्मक हो गए: जूनियर एनटीआर..

मुंबई, 12 अक्टूबर । जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा ने अब तक दुनिया भर में 466 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, इसके बावजूद फिल्म को उम्मीद के अनुसार रिस्पांस नहीं मिल पाया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, जूनियर एनटीआर ने फिल्म के खराब प्रदर्शन पर खुलकर बात की। उन्होंने फिल्म की असफलता का दोष दर्शकों पर मढ़ते हुए कहा, हम एक दर्शक के रूप में इन दिनों बहुत नकारात्मक हो गए हैं। हम अब एक अच्छे तरीके से फिल्म का आनंद नहीं ले पा रहे हैं।
जब मैं अपने बेटों को देखता हूं, तो उन्हें इस बात की परवाह नहीं होती कि वे किस एक्टर या किस फिल्म को देख रहे हैं। वे सिर्फ फिल्मों का आनंद लेते हैं। उन्होंने आगे कहा, मुझे हैरानी होती है कि हम अब बच्चों की तरह क्यों नहीं हो सकते? आज हम हर फिल्म का विश्लेषण कर रहे हैं, निर्णय ले रहे हैं और बहुत ज्यादा सोच-विचार कर रहे हैं। शायद सिनेमा के प्रति हमारा जुड़ाव हमें ऐसा बना रहा है।
देवरा का निर्देशन कोरटाला शिवा ने किया है, जिसमें जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर आरआरआर के दो साल बाद जूनियर एनटीआर की वापसी को चिह्नित करती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन उम्मीदों से कमतर रहा है। बता दें कि फिल्म देवरा हाल ही में रिलीज हुई थी, जिसने शुरुआती दिनों में दमदार कमाई की और समीक्षकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं प्राप्त कीं। हालांकि, अब फिल्म का क्रेज दर्शकों के बीच धीमा होता नजर आ रहा है।

सियासी मियार की रीपोर्ट