फिलीपींस: उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हुई…

मनीला, 28 अक्टूबर। फिलीपींस में पिछले सप्ताह आए उष्णकटिबंधीय तूफान ‘ट्रामी’ के कारण आई विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 116 हो गई है।
फिलीपींस के राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन परिषद (एनडीआरआरएमसी) सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि कम से कम 39 अब भी लोग लापता हैं।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि ‘ट्रामी’ के कारण दो महीने तक भारी बारिश हुयी जिससे देश के 17 क्षेत्रों में 60 लाख 70 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए। लापता 39 लोगों की तलाश जारी है जो या तो भूस्खलन में दब गए हैं या बाढ़ में बह गए हैं।
ट्रामी, इस साल फिलीपींस में आने वाला 11वां तूफान है, जो पूरे फिलीपींस में फैल गया है, जो लुज़ोन द्वीप पर, विशेष रूप से बिकोल और कैलाबरज़ोन क्षेत्रों और मध्य एवं दक्षिणी फिलीपींस के क्षेत्रों में विनाशकारी बाढ़ और भूस्खलन के साथ विनाश का निशान छोड़ गया है।
बाढ़ के पानी ने राजमार्गों और पुलों को ध्वस्त कर दिया, परिवहन बाधित हो गया और घरों में कीचड़ भर गया। ट्रामी के शुक्रवार को फिलीपींस से बाहर निकलने के तीन दिन बाद भी आपदा पीड़ित भोजन और साफ पानी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कई क्षेत्रों में अब भी पेयजल और बिजली की कमी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal