‘वेरी पारिवारिक’ सीज़न 2 का टीज़र रिलीज़..

द वायरल फीवर (टीवीएफ) अपने पहले वीकली डेली शो ‘वेरी पारिवारिक’ के दूसरे सीज़न के साथ वापसी कर रहा है, जिसका टीजर रिलीज हो गया है। ‘वेरी पारिवारिक’ के पहले सीज़न को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला था, और अब मेकर्स ने टीज़र रिलीज़ कर दिया है, जो एक बार फिर हँसी, हलचल और इमोशन्स से भरी इस पारिवारिक जर्नी की झलक दिखाता है।
‘वेरी पारिवारिक’ का पहला सीज़न 2024 में आया था और इसमें एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई थी, जिसमें पति आईटी में काम करता है और पत्नी फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है। कहानी में असली धमाल तब शुरू होता है जब दोनों के पैरेंट्स उनके साथ रहने आ जाते हैं। फिर जो होता है, वो है जेनरेशन गैप की टकराहट, घर के अंदर बाहर की उठापटक और बहुत सारा हास्य, जो हर एपिसोड को दिलचस्प बना देता है।
अब जब सीज़न 2 आने ही वाला है, तो टीज़र देखकर लग रहा है कि इस बार कहानी में और भी ज्यादा मस्ती, इमोशन और रिलेट करने वाली होगी। मेकर्स यही वादा कर रहे हैं कि इस बार शो में नई उलझनें, और भी तेज़ तर्रार लिखाई और फैमिली ड्रामे का तगड़ा तड़का देखने को मिलेगा। ऐसे में अब सबकी नज़रें 6 मई को आने वाले ट्रेलर पर टिकी हैं।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal