Sunday , November 23 2025

इजरायल ने दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के निकट लक्ष्य पर हमला किया : नेतन्याहू…

इजरायल ने दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के निकट लक्ष्य पर हमला किया : नेतन्याहू…

यरूशलेम, 03 मई । इजरायल ने सीरिया में ड्रूज समुदाय के लिए किसी खतरे को रोकने के लिए दमिश्क में राष्ट्रपति भवन के निकट लक्ष्य पर हमला किया है।
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने जानकारी दी है।
वाई-नेट ने प्रधानमंत्री के हवाले से कहा, “यह सीरियाई शासन के लिए एक स्पष्ट संकेत है। हम दमिश्क के दक्षिण में सेना की तैनाती और ड्रूज समुदाय के लिए किसी भी तरह के खतरे की अनुमति नहीं देंगे।”
सीरिया के गृह मंत्रालय ने बाद में बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने बताया कि बुधवार रात से लेकर आज तक दमिश्क के निकट सीरियाई शहर साहनाया में सशस्त्र समूहों और ड्रूज आत्मरक्षा सेनानियों के बीच झड़पें हुईं, जहां मुख्य रूप से ड्रूज आबादी रहती है।
ड्रूज अरबों का एक जातीय-धार्मिक समूह है जो लेबनान, सीरिया, इजरायल और जॉर्डन में रहता है। दिसंबर 2024 में दमिश्क में सत्ता परिवर्तन के बाद इजरायल ने बार-बार सीरियाई ड्रूज की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

सियासी मियार की रीपोर्ट