दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ हैं जिम एंडरसन
-टिम कुक, मस्क और सत्य नडेला को भी जिम ने सैलरी मामले में पछाड़ दिया

नई दिल्ली, 03 मई । दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी जिम एंडरसन को मिलती है। ऐपल सीईओ टिम कुक, टेस्ला के एलन मस्क और माइक्रोसॉफ्ट के सत्य नडेला को भी सैलरी मामले में जिम एंडरसन ने पछाड़ दिया है। वे अमेरिका की ऑप्टिकल मैटेरियल और सेमीकंडक्टर बनाने वाली कंपनी कोहेरेंट कॉर्प की कमान संभालते हैं। साल 2024 में उन्हें 101।5 मिलियन डॉलर (लगभग 845 करोड़) रुपये वेतन के रूप में मिले। ईक्वीलर 100 सूची उन कंपनियों के सीईटो की सैलरी को दर्शाती है जिनकी वार्षिक आय 1 अरब डॉलर या उससे अधिक है। एंडरसन का वेतन लगभग पूरी तरह शेयर अवॉर्ड्स पर आधारित था। यह राशि 2024 में अमेरिकी कंपनियों के औसत वेतन 25।6 मिलियन से चार गुना से भी ज्यादा है। जिम एंडरसन कोहेरेंट कॉर्प में आने से पहले लैटिस सेमीकंडक्टर के सीईओ थे। साल 2024 के मध्य में उन्होंने लैटिस से इस्तीफा दिया था। उनके इस्तीफे की खबर से लैटिस के शेयर 16 फीसदी गिर गए, जबकि कोहेरेंट के शेयरों में 23 फीसदी का जबरदस्त उछाल आया। सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में दूसरे स्थान पर स्टारबक्स के ब्रायन निकोल रहे। उन्हें सितंबर 2024 में सीईओ बनने के बाद 95.8 मिलियन डॉलर का पैकेज मिला, जिसमें 90 फीसदी से अधिक हिस्सा लॉन्ग-टर्म इक्विटी अवॉर्ड्स का था।
सियासी मियार की रीपोर्ट