धनखड़ ने दी बुद्ध पूर्णिमा को शुभकामनाएं…

नई दिल्ली, 12 मई । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने देशवासियों को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं दी है। श्री धनखड़ ने सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि यह पवित्र दिन भगवान बुद्ध, जिनका परम ज्ञान चुनौतीपूर्ण समय में हमारे लिए ध्रुव तारे के रूप में कार्य करता है, के जन्म, ज्ञान प्राप्ति और महापरिनिर्वाण का प्रतीक है। भगवान बुद्ध का अहिंसा, दयालुता और मध्यम मार्ग का संदेश आज की दुनिया में व्यक्ति और समग्र मानवता, दोनों के लिए पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है। उन्होंने कहा, “बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर सभी नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, हम गौतम बुद्ध द्वारा बताए गए महान सिद्धांतों के प्रति स्वयं को पुनः प्रतिबद्ध करें तथा उनकी शिक्षाओं का प्रकाश सभी के लिए अधिक शांतिपूर्ण, दयालु और सौहार्दपूर्ण समाज बनाने की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करे।”
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal