Sunday , November 23 2025

एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर दिया बड़ा इशारा…

एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर दिया बड़ा इशारा…

मुंबई, 14 मई । बॉलीवुड की जानीमानी फिल्मकार एकता आर कपूर ने अपने लोकप्रिय शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ को लेकर बड़ा हिंट दिया है। एकता कपूर ने अपने कंटेंट से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई बार बदलाव किए हैं। टीवी से लेकर फिल्मों और ओटीटी तक, वह हर प्लेटफॉर्म पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और दर्शकों को हमेशा कुछ नया देने में आगे रही हैं। उन्होंने कई यादगार शोज दिए हैं, लेकिन उनका सबसे फेमस शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ आज भी भारतीय टेलीविजन का एक लीजेंडरी शो माना जाता है। दशकों बाद भी भारतीय दर्शक इस आइकॉनिक शो से गहरे जुड़े हुए हैं। हाल ही में, एकता कपूर ने इस शो की यादों को ताजा करते हुए एक हिंट दिया, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए।
एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अलग-अलग मूड्स में दिख रही हैं। बैकग्राउंड में ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ का वो आइकॉनिक ट्यून बज रहा था, जिससे उन्होंने एक बड़ा हिंट दिया और फैंस के बीच भारी एक्साइटमेंट पैदा कर दी। कैप्शन में उन्होंने लिखा है ‘यादों की धुन’।

सियासी मियार की रीपोर्ट