रितेश पांडेय का देशभक्ति गीत ‘भारत मां तुझे सलाम’ रिलीज…

मुंबई, 14 मई भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने गायक-अभिनेता रितेश पांडेय का देशभक्ति गीत ‘भारत मां तुझे सलाम’ रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है।
रितेश पांडेय ने कहा, गाना भारत मां तुझे सलाम मेरे दिल के बेहद करीब है। यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि है, जो दिन-रात देश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देते हैं। जब मैंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में सुना, तो मन में आया कि कुछ ऐसा बनना चाहिए, जो देश के हर नागरिक के दिल में गर्व और सम्मान की भावना भर दे। यही सोचकर हमने यह गीत तैयार किया। मुझे खुशी है कि दर्शक इसे दिल से अपना रहे हैं।
देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत इस गाने में रितेश पांडेय की भावुक गायकी और गहरे बोल श्रोताओं के दिलों को छू रहे हैं। गाने के गीतकार मुन्ना मोहित ने दिल से लिखे शब्दों में देशप्रेम को उकेरा है, वहीं धर्मेन्द्र चंचल ने अपने संगीत से इसमें और जोश भर दिया है।इस गाने का निर्देशन आशीष यादव ने किया है, एडिटिंग मनीष दिया ने की है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal