शनाया कपूर ने डेब्यू म्यूज़िक वीडियो में फ़्रेंच मोंटाना और गुरु रंधावा के साथ काम किया…

मुंबई, 17 मई। बॉलीवुड अभिनेत्री शनाया कपूर ने अपने डेब्यू म्यूज़िक वीडियो फ़्रेंच मोंटाना और गुरु रंधावा के साथ काम किया है।
शनाया कपूर ने आधिकारिक तौर पर म्यूज़िक वीडियो के क्षेत्र में प्रवेश किया है और वह टी-सीरीज़ के नवीनतम वैश्विक गान, ‘वाइब’ में फ़्रेंच मोंटाना और गुरु रंधावा के साथ काम किया हैं। शनाया ने भारतीय पॉप दिग्गज गुरु रंधावा और वैश्विक रैप सनसनी फ़्रेंच मोंटाना के साथ मिलकर काम किया है।
शनाया कपूर ने कहा, वाइब मेरा पहला म्यूज़िक वीडियो है और गुरु रंधावा और फ्रेंच मोंटाना के साथ इसे करना वाकई बहुत मजेदार था। हमने वेगास में फ़िल्मांकन का भरपूर मज़ा लिया।मुझे उम्मीद है कि वाइब हर किसी को पसंद आयेगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal