जयपुर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में प्लास्टिक गोदाम में भीषण आग, लाखों का माल जलकर राख..

जयपुर, 19 मई जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र स्थित रोड नंबर 17, इंडस्ट्रियल एरिया में रविवार सुबह एक बड़े प्लास्टिक कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। सुबह करीब 6:15 बजे उठी चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया और चारों ओर काले धुएं का विशाल गुबार छा गया। आग की भयावहता के चलते इलाके में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए विश्वकर्मा फायर स्टेशन से 2, झोटवाड़ा से 1 और बनीपार्क से 2 दमकलों को मौके पर रवाना किया। असिस्टेंट फायर ऑफिसर भंवर सिंह हाड़ा के अनुसार, आग बुझाने में कुल 5 दमकलों को तैनात किया गया और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया जा सका।
गोदाम में प्लास्टिक, रबर, केमिकल कलर और थिनर जैसी अत्यधिक ज्वलनशील सामग्रियां बड़ी मात्रा में रखी गई थीं, जिसके कारण आग तेजी से फैली और तापमान बेहद बढ़ गया। इससे पास खड़े ट्रकों और गैस सिलेंडरों को भी खतरा उत्पन्न हो गया। दमकलकर्मियों ने प्राथमिकता के आधार पर सिलेंडरों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर हटाया और फोम तथा पानी की संयुक्त धारा से आग को काबू में किया।
आग बुझाने के दौरान पूरे क्षेत्र में यातायात को रोककर सुरक्षा घेरा बनाया गया ताकि दमकलें निर्बाध रूप से कार्य कर सकें। पड़ोसी फैक्ट्रियों के मालिकों को समय रहते आगाह कर दिया गया, जिससे उन्होंने मुख्य स्विच से बिजली काटकर संभावित शॉर्ट-सर्किट से सुरक्षा सुनिश्चित की।
प्रशासनिक अधिकारियों ने अनुमान जताया है कि गोदाम में रखे लाखों रुपये मूल्य के प्लास्टिक व अन्य सामग्री पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है। आग लगने के पीछे शॉर्ट-सर्किट या किसी केमिकल रिएक्शन की संभावना मानी जा रही है, हालांकि सटीक कारणों की जांच अभी जारी है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal