Sunday , November 23 2025

पुष्पा की कहानी हर उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाती है : करूण पांडे…

पुष्पा की कहानी हर उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाती है : करूण पांडे…

मुंबई, 19 मई। अभिनेत्री करणा पांडे का कहना है कि सोनी सब के शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ में पुष्पा की कहानी हर उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाती है। सोनी सब का शो ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ पीढ़ियों के बीच अपनी भावनात्मक और जीवन से जुड़ी कहानी के कारण गहराई से जुड़ाव बना रहा है। इस शो में पुष्पा का किरदार निभा रही करूणा पांडे ने कहा कि पुष्पा की कहानी हर उम्र की महिलाओं को सशक्त बनाती है। उन्होंने कहा, पुष्पा की कहानी ने कई ज़िंदगियों को छुआ है और मुझे लोगों की बातें सुनकर गहरा भाव मिलता है।

हाल ही में, जब मैं आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी, एक पड़ोसी ने मुझसे कहा कि वह खुद को पुष्पा में देखती हैं। उसकी जद्दोजहद, उसका साहस और कैसे यह शो उनके जीवन में असली बदलाव लेकर आया। ऐसे पल मुझे कहानी कहने की ताकत की याद दिलाते हैं। जो भी खुद को पुष्पा में देखता है, मैं बस इतना कहना चाहूंगी। आगे बढ़ते रहिए। आपकी उम्र या हालात जो भी हों, आप अब भी सीख सकते हैं, बदल सकते हैं और निखर सकते हैं। बदलाव को खुले दिल से स्वीकार करें, ज़मीन से जुड़े रहें, और प्रेम से नेतृत्व करें क्योंकि यही जीवन को असली अर्थ देता है।

करूणा पांडे ने कहा, पुष्पा एक ऐसा उदाहरण हैं जो दिखाती हैं कि उम्र की परवाह किए बिना सपनों का पीछा किया जा सकता है। यह कहानी उन दर्शकों को संदेश देती है कि सपनों को पूरा करने की कोई उम्र नहीं होती।स्कूल लौटने से लेकर अब लॉ कॉलेज तक का पुष्पा का सफर यह साबित करता है कि यदि आपके पास दृढ़ निश्चय और सही सहयोग हो, तो बढ़ने में कभी देर नहीं होती। भले आप किसी बड़ी उपाधि तक न पहुंचें, लेकिन ज्ञान, उद्देश्य और आत्म-विश्वास की खोज कभी पुरानी नहीं होती। हम यही संदेश देना चाहते हैं सीखने, सपने देखने और अपने लिए एक नई राह बनाने में कभी देर नहीं होती।मैं इस विचार से पूरी तरह सहमत हूं कि जीवन के किसी भी मोड़ पर नई शुरुआत की जा सकती है। हर इंसान के भीतर एक चिंगारी होती है। कुछ सार्थक करने की इच्छा होती है। जब तक हम ज़िंदा हैं और सजग हैं, हम सीखते रहते हैं, बदलते रहते हैं। छोटे-छोटे बदलाव भी मायने रखते हैं। यही तो जीवन को रोमांचक बनाता है। खुद को बार-बार नये रूप में ढालने का अवसर। मेरे लिए, यही असली ‘जीना’ है। ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।

सियासी मियार की रीपोर्ट