42 की उम्र में खेल रहे एंडरसन..
लंदन, 21 मई। भारतीय में जहां अनुभवी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को अच्छे फार्म के बाद भी 36 साल की उम्र में टेस्ट टीम से बाहर होना पड़ा है। वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 42 साल की उम्र में भी खेल रहे हैं। रोहित और विराट दोनो को ही भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ये कहते हुए संन्सास के लिए मजबूर कर दिया कि अब वह भविष्य की योजनाओं का हिस्सा नहीं है और उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए जगह बनानी है। इसी कारण दोनो ने इंग्लैंड दौरे के ठीक पहले टीम को अलविदा कह दिया। वहीं इनसे बड़ी उम्र के एंडरसन अभी भी काउंटी क्रिकेटट खेल रहे हैं। एंडरसन ने पिछले साल जुलाई में आखिरी मैच खेला था। उन्होंने 704 टेस्ट विकेट लेने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था हालांकि, उनका संन्यास भी विवादों में रहा था। ईसीबी ने अपने संदेश में एंडरसन को संन्यास लेने को कहा। इसके बाद एंडरसन ने मजबूरी में संन्यास ले लिया था पर इसके 10 महीने बाद ही वह घरेलू मैचों से फिर मैदान पर लौट आए हैं। एंडरसन ने रविवार को डर्बीशर के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिखाया है कि उनकी तेजी अभी भी बनी हुई है। एंडरसन ने अपनी स्विंग से दोनों ओपनर्स डेविड लॉयड और सेलेब ज्वेल को पेवेलियन का रास्ता दिखाया है।
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal