Sunday , November 23 2025

धनखड़ कल करेंगे तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम का उद्घाटन..

धनखड़ कल करेंगे तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम का उद्घाटन..

नरसिंहपुर, 25 मई । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कल मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में तीन दिवसीय कृषि उद्योग समागम का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित रहेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार कृषि समागम में 250 निवेशक औद्योगिक विकास की नई संभावनाएं तलाशेंगे। खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में मसाला उद्योग, डेरी प्रोसेसिंग यूनिट, मटर और स्वीट काॅर्न आधारित इकाईयों को प्रोत्साहित करने की रणनीति तैयार की गयी है।

सियासी मियार की रीपोर्ट