30 मई को रिलीज होगा यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘सैयारा’ का टीज़र..

मुंबई, 29 मई यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की आगामी फिल्म ‘सैयारा’ का टीजर 30 मई को रिलीज होगा।
यशराज फिल्म्स अब एक नई प्रेम कहानी ‘सैयारा’ लेकर आ रही है,जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। रोमांस शैली में माहिर माने जाने वाले मोहित सूरी और वाईआरएफ की यह रचनात्मक साझेदारी इस फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता को और भी बढ़ा रही है।
‘सैयारा’ से अहान पांडे, बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। उनके साथ अनीत पड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी, जिन्होंने हाल ही में चर्चित सीरीज़ बिग गर्ल्स डोंट क्राई में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के निर्माता यशराज फिल्म्स के सीईओ अक्षय विधानी हैं।इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का टीज़र 30 मई, शुक्रवार को रिलीज़ किया जाएगा, जिससे फिल्म का प्रचार अभियान औपचारिक रूप से शुरू होगा। यह फिल्म 18 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal