नमित मल्होत्रा की फिल्म रामायण के सेट से यश की पहली तस्वीर आई सामने…

मुंबई, 29 मई निर्माता नमित मल्होत्रा की आने वाली फिल्म रामायण के सेट से रॉकिग स्टार यश की पहली तस्वीर सामने आ गयी है। फिल्म रामायण अब भारतीय सिनेमा की की सबसे बड़ी और बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बन चुकी है। जैसे ही अभिनेता-निर्माता यश ने इस मेगा प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की है, वैसे-वैसे इसका क्रेज़ और भी ज़्यादा बढ़ता जा रहा है। इस मैग्नम ओपस का निर्माण नमित मल्होत्रा कर रहे हैं। रॉकिंग स्टार यश रामायण में रावण के किरदार को जीवंत करते नजर आयेंगे। यश, इस बार टीम के साथ मिलकर एक ऐसा विजुअल स्पेक्टेकल गढ़ रहे हैं जो एक्शन सिनेमा की हदों को पार कर जाए। यश रामायण पार्ट 1 के लिए करीब 60 से 70 दिनों की शूटिंग करेंगे। हाल ही में सेट से सामने आई तस्वीरों में यश अपने जबरदस्त फिज़िकल फॉर्म में नज़र आ रहे हैं।उनका यह ट्रांसफॉर्मेशन एक बेहद शक्तिशाली और नए अंदाज़ में गढ़े गए रावण की झलक देता है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही रामायण पार्ट 1 दिवाली 2026 पर रिलीज़ होने वाली है, जबकि इसका दूसरा भाग दिवाली 2027 पर आएगा। इस ग्रैंड प्रोजेक्ट को नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज़ और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस मिलकर प्रोड्यूस कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal