सीकर में ऑनलाइन आईपीएल सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़, चार युवक गिरफ्तार.

सीकर, 31 मई । राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट मैचों पर चल रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में चार युवकों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जब्त किए गए हैं। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से सट्टेबाजी के अवैध नेटवर्क पर बड़ा प्रहार हुआ है।
खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दांतारामगढ़ रोड पर श्रीधाम धर्मशाला के पास रुक्मणी पैलेस होटल में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टेबाजी कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और होटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार युवक- अनिस कुमार सैनी (सिंघाना), मनोज जाट (कंवरपुरा, खंडेला), देवीलाल जाट (गोविंदपुरा), और विवेक शर्मा (लोहा गढ़, भरतपुर)- को आईपीएल मैचों पर सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस ने मौके से सट्टेबाजी में इस्तेमाल होने वाले दो लैपटॉप, 12 मोबाइल फोन, एक विद्युत बोर्ड, दो लैपटॉप चार्जर और एक मोबाइल चार्जर बरामद किए।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये युवक एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए देशभर में फैले सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़े थे। इस रैकेट के तहत लाखों-करोड़ों रुपये का सट्टा लगाया जा रहा था। आरोपियों ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए विशेष उपकरणों और इंटरनेट का इस्तेमाल किया था, जिससे वे देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय सट्टेबाजों के साथ जुड़े हुए थे।
पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पूछताछ में सट्टेबाजी नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके कार्यप्रणाली की जानकारी जुटाई जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया कि यह रैकेट काफी समय से सक्रिय था और इसकी जड़ें कई शहरों तक फैली हो सकती हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के मास्टरमाइंड और अन्य संलिप्त लोगों का पता लगाने के लिए गहन जांच कर रही है।
सियासी मियार की रीपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal